तेलंगाना पुलिस की नवादा में छापेमारी: 1 करोड़ कैश व 3 लक्ज़री कार बरामद

तेलंगाना पुलिस की नवादा में छापेमारी: 1 करोड़ कैश व 3 लक्ज़री कार बरामद

बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले में तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। हैदराबाद (Hyderabad) से आई पुलिस टीम ने ज़िला पुलिस के सहयोग से वारिसलीगंज (Warisliganj) के भवानी बिगहा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख रुपए नकद बरामद किये। इसके साथ ही फॉर्चूनर समेत तीन लग्जरी गाड़िया व अन्य सामान भी बरामद किया हैं। और साथ ही चार ठगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि गिरोह का सरगना मिथिलेश प्रसाद (Mithilesh Prasad) समेत कई अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। 

ये घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव की है। हैदराबाद पुलिस ने भवानी बिगहा गांव में तेलंगाना के सायबराबाद में साइबर फ्रॉड से जुड़े एक केस में छापेमारी करने गयी थी। इस दौरान भुटाली राम के घर पर एक अलमारी से रुपयों से भरे तीन बड़े एयर बैग बरामद किये गये। तीन बोतल शराब, एपल फोन समेत पांच मोबाइल व कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए।
वही अगर अपराधियों की बात करे तो गिरफ्तार अपराधियों में भवानी बिगहा के मिथिलेश के पिता सुरेंद्र प्रसाद (Surendra Prasad), रामस्वरूप राम का बेटा भुटाली राम (Bhutaali Ram) तथा शेखपुरा जिले के कसार गांव के राजकुमार महतो का बेटा महेश कुमार (Mahesh Kumar) एवं शेखपुरा के ही पाची गांव का जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) शामिल हैं।

नवादा (nawada) के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने वारिसलीगंज थाना में पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए कहा कि "तेलंगाना के सायबराबाद में साइबर फ्रॉड से जुड़ा एक मामला कांड संख्या 488/2022 दर्ज हुआ था। दर्ज केस में बताया गया है कि यह गिरोह लोगों को नकली फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनसे फाइनेंशियल डीटेल ले लेता है और उनके खाते से रूपये गायब कर देता है। अपराधियों की तलाश में आयी पुलिस के साथ वारिसलीगंज पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में कैश कारें बरामद हुईं। गिरोह का सरगना मिथिलेश फायरिंग करते हुए भाग निकला। चार की गिरफ्तारी हुई है। छापेमारी तलाशी अभियान अभी भी जारी रहेगी"। 

महिमा शर्मा